हेमलता किताब लेने के बहाने घर से बाहर गई थी। वापस आने के बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। दादा ने जब आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। चिंतित होकर उन्होंने खिड़की से झांका तो हेमलता फंदे पर लटकी मिली।
घटना के समय घर में सिर्फ दादा-दादी मौजूद थे। परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हेमलता दो भाइयों की इकलौती बहन थी। वह पढ़ाई में होनहार और शांत स्वभाव की छात्रा थी। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है।