छत्तीसगढ़ के भिलाई की बेटी अस्मी खरे को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले ” एट होम” स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू की ओर से निमंत्रण मिला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के भिलाई की बेटी अस्मी खरे को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले ” एट होम” स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू की ओर से निमंत्रण मिला है।

अस्मी को यह निमंत्रण स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है। अस्मी ने NIT श्रीनगर में अपनी टीम ‘कोडिंग विजार्ड’ का नेतृत्व करते हुए गेल इंडिया की समस्या का समाधान पेश किया। इस हैकाथन में उनकी टीम विजेता रही।

मोबाइल ऐप से किया स्मार्ट सॉल्यूशन

अस्मी अपनी टीम के साथ दिसंबर 2024 में स्मार्ट इंडिया हैकाथन के फाइनल में NIT श्रीनगर गई थी। वहां अस्मी ने गेल इंडिया द्वारा प्रपोज्ड प्रॉब्लम स्टेटमेंट जिओ लोकेशन बेस्ड अटेंडेंस का सॉल्यूशन निकाला। इसके लिए अस्मी की टीम ने एक ऐसा मोबाइल ऐप तैयार किया, जिसमें जीपीएस के जरिए एक एप्लीकेशन में ऑटोमेटेकली अटेंडेंस लग जाए और मार्क हो जाए।

इसमें टीम कई सारे फीचर्स एड जोड़े गए। जैसे कि‌‌ ऑफ साइड वर्क्स लिए ऑफ साइड अटेंडेंस ऑफलाइन अटेंडेंस शामिल है। टीम ने साइड वर्क्स के लिए हजार सिस्टम भी डाला जिससे कोई भी समस्या आने पर तुरंत रिपोर्ट कर सके।

राष्ट्रपति भवन से मिला बुलावा

इसमें आयोजन में हिस्सा लेने अस्मी अपनी टीम के साथ गई थी। इसमें अस्मी और उसकी टीम विनर बने थे। इस शानदार योगदान के लिए अस्मी को राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से “एट होम रिसेप्शन” में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।

अस्मी बोली- पूरी टीम की मेहनत का फल

अस्मी खरे ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरी पूरी टीम की मेहनत का फल है। वहां मुझे राष्ट्रपति महोदय से मिलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा‌ वहां कई फील्ड के लोग भी मौजूद रहेंगे, जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया है, उनसे भी मिलने और सीखने का मौका मिलेगा।

माता-पिता ने कहा- बेटी पर गर्व

अस्मी के माता-पिता अनिल खरे और स्मिता खरे ने बताया कि उन्हें बेटी पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा, “बेटी ने हमारा नाम रोशन किया है। हर बच्चा ऐसा कुछ करे जिससे माता-पिता को गर्व महसूस हो। हमें भी उसके साथ राष्ट्रपति भवन जाने का मौका मिला है, इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है।”

अस्मी का परिवार

भिलाई के तालपुरी की रहने वाली अस्मी BIT भिलाई में कंप्यूटर साइंस की फाइनल ईयर की छात्रा है। उनके पिता अनिल खरे दैनिक भास्कर में यूनिट हेड के रूप में काम कर चुके हैं और मां स्मिता खरे हाउस वाइफ हैं। उनका छोटा भाई अस्मित खरे रायपुर के शंकराचार्य कॉलेज से बीटेक कर रहा है।

Exit mobile version