मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पीएम रिपोर्ट में पत्नी सलमा के साथ बेरहमी से मारपीट की भी पुष्टि हुई है। उसके शरीर पर 4 जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि मौलाना ने पत्नी को क्यों मारा इसका कारण अभी भी अज्ञात है। परिजनों ने दूसरी महिला से अफेयर को लेकर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है।
इससे पहले यूनिटी अस्पताल प्रबंधन ने अपनी रिपोर्ट में महिला के मानसिक रूप से बीमार होने के बाद मौत की बात कही थी। लेकिन शव की दोबारा जांच पर एसिड से जलाने की बात सामने आई है। अब परिजनों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है।
3 डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमॉर्टम
26 जुलाई को उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले में कब्र खोदकर महिला सलमा का शव निकाला गया था, जिसके बाद 3 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। टीम में एमओ डॉ. फारूख अहमद, अजय कुमार और एलएमओ डॉ अंजू सिंह शामिल थीं।
पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया है कि दाहिने ऊपरी सीने पर 2.5 सेमी लंबा और 2 सेमी चौड़े आकार का घाव था। कलाई के जोड़ के नीचे, दाहिने हाथ के ऊपर भाग पर 4 सेमी लंबा और 3 सेमी चौड़ा चोट का निशान है।
वहीं, दाहिने कंधे से लगभग 5 सेमी नीचे, दाहिने कंधे के ऊपर 6 सेमी लंबा और 4 सेमी चौड़ा चोट के निशान मिले हैं। महिला के शरीर पर 4 जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं।
पीएम के दौरान मौके पर मौजूद मृतका के भाई रागीब को डॉक्टरों ने बताया कि मुंह एसिड से जलाया गया है। डॉक्टरों की टीम ने मौत के कारणों की जांच के लिए बिसरा भी प्रिजर्व किया है।