रायपुर में दिनदहाड़े हाईटेक सोसाइटी में महाराष्ट्र के 2 चोरों ने वारदात की

Chhattisgarh Crimesरायपुर में दिनदहाड़े हाईटेक सोसाइटी में महाराष्ट्र के 2 चोरों ने वारदात की है। आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब आधे दर्जन फ्लैट के ताले तोड़ दिए। फिर आलमारी और लॉकर में रखें लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। रायपुर से चोर बनारस भाग रहे थे लेकिन कबीर नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें अंबिकापुर में गिरफ्तार कर लिया।

SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर, कबीर नगर और टाटीबंध इलाके के हाईटेक सोसाइटी के करीब आधे दर्जन फ्लैट में चोरी की वारदात हुई। चोरी के तरीके देखने से साफ था कि इसमें बाहरी गैंग का हाथ है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच शुरू की। जिसमें चोरों की पहचान हुईं।

इन तीन जगहों पर की थी वारदात-

पहली चोरी-बेटी को नीट पेपर दिलवाने ले गए परिजन

पगाटिका कलवा वेकेंटश्वरलु ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया कि वह सटर्लिंग होम सरोवर पोर्टीको के पास रहता है। 3 अगस्त को पगाटिका अपनी बेटी के नीट पेपर दिलवाने के लिए भिलाई गया था। रात 8 बजे वापस घर आकर देखा तो घर के दरवाजा का ताला कुन्डी सहित टूटा था। अन्दर रूम का समान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवर गायब थे। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

दूसरी चोरी- हैदराबाद गए व्यापारी के घर चोरी

लोकनाथ देवांगन ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2-3 अगस्त की दरम्यानी रात चोर ने हीरापुर कबीर नगर रॉयल रेजिन्सी स्थित उसके मकान में चोरी की है। लोकनाथ की भनपुरी में महालक्ष्मी हार्डवेयर की दुकान है। परिवार एक एक दिन पहले ही हैदराबाद गया हुआ था। तभी वारदात हो गई। चोरों ने घर में सोने का हार, टॉप्स, चांदी के गाने और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए।

तीसरी चोरी- एयरपोर्ट के कर्मचारी के घर वारदात

भावना यदु ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एयरपोर्ट में कर्मचारी है। 3 अगस्त को वह ड्यूटी में गई थी इस दौरान हिमालन हाईट्स स्थित उसके मकान का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात की। साथ ही उसी के कालोनी में निवास करने वाले अनिश कुमार के भी सूने मकान का ताला तोड़कर विभिन्न कंपनियों के हाथ घडी़, नगदी रकम और चांदी के जेवर चोरी कर लिए।

CCTV और मोबाइल लोकेशन से हुए ट्रैक

इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पता चला दो आरोपी रायपुर के ही एक होटल पर रुके हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबर को भी ट्रैक किया। जिसके बाद आरोपियों को अंबिकापुर में गिरफ्तार कर लिया गया। ये आरोपी बनारस उत्तरप्रदेश भागने की फिराक में थे।

महाराष्ट्र के रहने वाले दोनों आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने नाम विनोद सन्नी गौर और रेयान उर्फ अमन फैय्याज शेख निवासी महाराष्ट्र का निवासी बताया। इसमें विनोद पुणे का रहने वाला है वही रियान मुंबई में रहता है। आरोपियों ने बताया कि वे बड़े शहरों को टारगेट कर रहे थे। रायपुर के होटल में रुककर उन्होंने वारदात की। इसके बाद उनका अगला निशाना बनारस शहर था।

Exit mobile version