उत्तराखंड हादसा…बाल-बाल बचे रायपुर के ग्वालानी दंपती

Chhattisgarh Crimesरायपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट रवि ग्वालानी और उनकी पत्नी डॉ. उमा रोहरा ग्वालानी उत्तराखंड में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। दरअसल, रवि ग्वालानी जीएसटी की एक पेशी के सिलसिले में देहरादून गए थे। प्लानिंग थी कि पेशी पूरी होने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ तीन दिन की हर्षिल-गंगोत्री यात्रा पर निकलेंगे।

हालांकि, देहरादून में कानूनी कार्यवाही एक ही दिन में पूरी नहीं हो सकी। जिससे उनका यात्रा कार्यक्रम अंतिम क्षणों में रद्द करना पड़ा। इसके बजाय, उन्होंने हर्षिल जाने के बजाय ऋषिकेश की ओर रुख किया।

हर्षिल जाने वाले दंपत्ती

रवि ग्वालानी ने बताया कि वे लगातार स्थानीय लोगों और मौसम विभाग की जानकारी लेकर यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि उत्तरकाशी और हर्षिल का मौसम कैसा है। रविवार को मौसम सामान्य दिख रहा था। उनकी योजना थी कि मंगलवार को गंगोत्री में दर्शन करके वापस लौटेंगे।

बारिश के चलते नहीं जा पाए

लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। हर्षिल और उत्तरकाशी क्षेत्र में सोमवार रात से मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के चलते कई सड़कें बाधित हो गईं। जान-माल का नुकसान भी हुआ। अगर ग्वालानी दंपती समय पर हर्षिल पहुंचे होते, तो वे इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ सकते थे।

यात्रा रद्द कर देने की वजह से वे सुरक्षित रहे। अब बुधवार को 3 बजे की फ्लाइट के जरिए देहरादून से दिल्ली आएंगे, फिर वहां से रायपुर लौटेंगे।

उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज

बता दें कि, उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें बचाव और रेस्क्यू के काम में जुटी हैं। अब तक 130 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

Exit mobile version