छत्तीसगढ़ क्राइम्स ने गरियाबंद ASP सुखनंदन राठौर को दी विदाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर से प्रकाशित साप्ताहिक सामाचार पत्र छत्तीसगढ़ क्राइम्स व वेब पोर्टल ने गरियाबंद के एएसपी सुखनंदन राठौर को गरियाबंद ज़िला से स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई में एक समारोह आयोजित कर विदाई दी। छत्तीसगढ़ क्राइम्स सामाचार पत्र के संपादक के सी सुनील ने श्री राठौर को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।

समारोह में गरियाबंद अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया भी मौजूद थे। समारोह में श्री राठौर के कार्यों व उनके साथ बिताए पलो को याद किया गया। श्री सुनील ने कहा कि श्री राठौर के सरल व सौम्य स्वभाव तथा उनके कार्यशैली के चलते वें गरियाबंद जिले में काफी लोकप्रिय रहें हैं, हमें विश्वास है कि वें जहां भी जायेंगे वें लोगों का विश्वास, भरोसा जीत कर लोगों के बीच एक अच्छी पुलिसिंग स्थापित करेंगे। हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर समाचार पत्र से जुड़े प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

 

Exit mobile version