लखीमपुर खिरी में मारे गए यूपी के किसानों को छत्तीसगढ सरकार ने दी 50-50 लाख की मुआवज़ा राशि, मंत्री शिव डहरिया ने सौंपा चेक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लखीमपुर खिरी में हुए सड़क हादसे में जिसमें कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र के छोटे पुत्र आशीष मिश्रा गिरफ़्तार हुए हैं, उस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने मारे गए उत्तर प्रदेश निवासी चार किसान परिवार और उस वक्त कव्हरेज कर रहे स्थानीय पत्रकार के परिवार को पचास पचास लाख की मुआवज़ा राशि सौंपी है। घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक किसान के परिजनों और स्वतंत्र पत्रकार के परिजनों को पचास पचास लाख मुआवज़ा देने का ऐलान किया था।

कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने लखीमपुर पहुँच कर लखीमपुर हादसे में मारे गए किसानों और स्वतंत्र पत्रकार के परिजनों को पचास पचास लाख मुआवज़े का चेक सौंपा है।मंत्री शिव डहरिया ने इसे ट्वीट भी किया है।श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने आर्थिक मदद के वादे को पूरा करने का ट्वीट किया जिसे CM भूपेश बघेल ने रिट्वीट कर कहा है “हर वर्ग “न्याय” हमारा संकल्प है, जिसके लिए लड़ाई लड़ने को हम प्रतिबद्ध हैं,अब उत्तर प्रदेश में भी आपके नेतृत्व में हम उत्तर प्रदेश की जनता की विजय सुनिश्चित करेंगे”

Exit mobile version