
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा। उन्होंने प्रशासन से किसानों के हित में धान खरीदी की अंतिम तिथि बढ़ाने और मनरेगा से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया।
दरअसल, धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित है। इस तारीख के बाद धान खरीदी बंद हो जाएगी। ऐसे में कई किसान अभी तक अपना धान नहीं बेच पाए हैं। यदि तारीख में बदलाव नहीं होता है, तो ये किसान अपना धान बेचने से वंचित रह जाएंगे।
कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आगामी दिनों में वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।