
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में 2-3°C की और गिरावट हो सकती है।
पिछले 24 घंटों में राज्य का सबसे अधिक तापमान 29.9°C दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.8°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर चेतावनी दी है कि अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि शीतलहर के दौरान, केवल आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें और बाहर निकलते समय पूरी तरह गर्म कपड़े पहनें।