छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लोदाम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर छापेमारी करते हुए गुजरात से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाए जा रहे 5,18,932 रुपये मूल्य के 271 बोरी अवैध कच्चे तंबाकू को जब्त किया है।

गुरुवार, 4 दिसंबर को जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अशोक लीलैंड ट्रक (यूपी 78 एलएन 0509) में भारी मात्रा में अवैध कच्चा तंबाकू का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना लोदाम के निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे और उनकी टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए लोदाम थाना के पास संदिग्ध ट्रक को रोक लिया।

ट्रक से 271 बोरी अवैध कच्चा तंबाकू बरामद

ट्रक के ड्राइवर, अवधेश सिंह (40 वर्ष, निवासी निवालुद्दीनपुर, उन्नाव, उत्तर प्रदेश) से पूछताछ की गई और ट्रक की बारीकी से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 271 बोरी अवैध कच्चा तंबाकू बरामद हुआ।

ड्राइवर द्वारा पेश की गई टैक्स इनवॉइस रसीद में बिल्टी नंबर और वाहन के नंबर में अंतर पाया गया, जिससे अवैध परिवहन की आशंका पुष्ट हुई। ड्राइवर ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि यह तंबाकू गुजरात राज्य से ले जाया जा रहा था, जिसे वो सिलीगुड़ी ले जा रहा था।

Exit mobile version