
गुरुवार, 4 दिसंबर को जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अशोक लीलैंड ट्रक (यूपी 78 एलएन 0509) में भारी मात्रा में अवैध कच्चा तंबाकू का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना लोदाम के निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे और उनकी टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए लोदाम थाना के पास संदिग्ध ट्रक को रोक लिया।
ट्रक से 271 बोरी अवैध कच्चा तंबाकू बरामद
ट्रक के ड्राइवर, अवधेश सिंह (40 वर्ष, निवासी निवालुद्दीनपुर, उन्नाव, उत्तर प्रदेश) से पूछताछ की गई और ट्रक की बारीकी से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 271 बोरी अवैध कच्चा तंबाकू बरामद हुआ।
ड्राइवर द्वारा पेश की गई टैक्स इनवॉइस रसीद में बिल्टी नंबर और वाहन के नंबर में अंतर पाया गया, जिससे अवैध परिवहन की आशंका पुष्ट हुई। ड्राइवर ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि यह तंबाकू गुजरात राज्य से ले जाया जा रहा था, जिसे वो सिलीगुड़ी ले जा रहा था।