बिलासपुर में रसूखदारों का NH पर बर्थडे सेलिब्रेशन,12 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimesहाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी बिलासपुर में नेशनल हाईवे पर स्टंटबाजी और बर्थडे सेलिब्रेशन का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरुवार की रात बिलासपुर में सकरी बाइपास नेशनल हाईवे पर कांग्रेस नेता के बेटे और व्यापारी के बेटों समेत रसूखदार युवकों ने यादव ढाबा के सामने बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में बर्थडे सेलिब्रेट किया। आतिशबाजी के बीच केक कटिंग भी किया।

नेशनल हाईवे पर आतिशबाजी करते देख पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले में 12 लड़कों को गिरफ्तार किया है। यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, तखतपुर के कांग्रेस नेता अजय देवांगन और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौरी देवांगन के बेटे सुजल देवांगन का गुरुवार को जन्मदिन था। वह रात में अपने लगभग दर्जन भर दोस्तों के साथ अलग-अलग कारों में बर्थडे सेलिब्रेट करने निकला था। करीब 11 बजे सभी युवक सकरी-पेंड्रीडीह बाइपास पर नेशनल हाईवे के पास यादव ढाबा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की।

NH जाम कर की आतिशबाजी और केक कटिंग जिसके बाद युवकों का गैंग नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। यहां उन्होंने तीन कारों को नेशनल हाईवे पर अड़ाकर खड़ी कर दी, इसके बाद कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। केक कटिंग से पहले युवकों ने जमकर आतिशबाजी की।

आतिशबाजी देखकर मौके पर पहुंची पुलिस

टीआई विजय चौधरी ने बताया कि देर रात वे गश्त पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नेशनल हाईवे पर आतिशबाजी होने की खबर मिली। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां लगभग दर्जन भर युवक सड़क जाम करके केक काट रहे थे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक जगह पर वाहन रोककर यातायात बाधित करने और कार के ऊपर जन्मदिन मनाने पर उनके खिलाफ धारा 285 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 119/177 और 122/177 के तहत केस दर्ज किया गया है।

तीन कार जब्त, लाइसेंस भी निरस्त होगा उन्होंने बताया कि तीनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने लाया गया है। उनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। इसके अलावा, वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है।

रसूखदारों को बचाने नेताओं ने लगाए फोन पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सुजल देवांगन का जन्मदिन था। वो कांग्रेस नेता का बेटा है। उसके साथ राइस मिलर समेत रसूखदार कारोबारियों के बेटों में सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा, शुभम साहू शामिल थे।

उनके पकड़े जाने की खबर मिलते ही स्थानीय नेता पुलिस अफसरों को लगातार फोन करते रहे। लेकिन, अफसरों ने हाईकोर्ट की सख्ती का हवाला देकर उनकी एक नहीं सुनी।

Exit mobile version