खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के साल्हेवारा घाटी में शुक्रवार (5 दिसंबर) की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया

Chhattisgarh Crimesखैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के साल्हेवारा घाटी में शुक्रवार (5 दिसंबर) की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां मक्के से भरी एक 14 चक्का ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसे दमकल कर्मियों ने समय रहते बुझा दिया।

जानकारी के अनुसार, ट्रक (सीजी 13 एडी 6968) मध्यप्रदेश के पलारी से मक्का लेकर आरंग, रायपुर की ओर जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे साल्हेवारा से निकलने के बाद, लगभग 9:30 बजे जैसे ही ट्रक घाटी के मोड़ पर पहुंची, उसका टायर फट गया और तुरंत आग भड़क उठी।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

आग की लपटें देखकर ट्रक चालक तुरंत कूदकर नीचे उतरा और अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने धुआं उठता देख तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। समय पर की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग से ट्रक को काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version