
इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, ज्यादातर इलाकों में अगले 2 से 3 दिन तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन इसके बाद जरूर ठंड में कमी आ सकती है।
वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान 29.4 °C जगदलपुर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के कारण सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।