
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवकों का नाम वेदप्रकाश साहू (30), सतीश साहू (31) और बलराम साहू (55) है। तीनों युवक धमतरी जिले के रांवा गांव के रहने वाले हैं। अज्ञात युवकों ने रास्ते में रोककर लात-घूंसे और चूड़े से वार किया है। पीटने का वीडियो भी सामने आया
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, धमतरी निवासी वेदप्रकाश साहू, सतीश साहू और बलराम साहू पिकअप से करहीभदर मवेशी बाजार में किसानों को मवेशी बेचने जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार रात करीब 11.15 बजे ग्राम भरदा के पास पेंवरो मोड़ पर कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी रुकवा ली।
आरोपियों ने गाली-गलौज की। पिकअप की चाबी निकाली और तीनों लोगों को जमकर पीटा। ग्रामीण उन्हें छोड़ देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्होंने एक भी नहीं सुनी। शुद्धीकरण के नाम पर आरोपियों ने पेशाब भी किया।
तीनों युवकों के शरीर पर आई गंभीर चोटें
पीड़ित वेदप्रकाश साहू ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से छूटकर गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इसके बाद मारपीट की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों का इलाज चल रहा है।
वेदप्रकाश साहू ने बताया कि उसके माथे, पीठ और घुटने पर गंभीर चोटें आई हैं। बलराम साहू के पीठ, दोनों घुटनों और भुजाओं में चोट लगी है। वहीं सतीश साहू के पीठ, दोनों भुजाओं, कान के पास चोट आई है। सिर फूट गया है। घुटने में भी गहरे जख्म के निशान हैं। एक पैर फ्रैक्चर हो गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
मामले में गुरूर थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।