राष्ट्रीय कांग्रेस ने ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर्स की लिस्ट जारी की है

Chhattisgarh Crimesराष्ट्रीय कांग्रेस ने ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ के दो चेहरों को मौका मिला है। 26 कोऑर्डिनेटर्स की लिस्ट में छत्तीसगढ़ से दो आदिवासी महिला नेताओं को भी जगह मिली है, जिसमें जशपुर की अशिका कुजूर और मरवाही की अर्चना पोर्ते शामिल हैं।

कुछ ही दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन को AICC के ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के दो और नेताओं त्रिलोक चंद्र श्रीवास और लेखराम साहू को भी ओबीसी विभाग में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया था।

गिरीश देवांगन पहले छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम (CMDC) के अध्यक्ष रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

Exit mobile version