
जानकारी के अनुसार, अभिलाषा मंगलवार सुबह 8 बजे अपनी ड्यूटी से रिलीव हुई थी। इसके बाद वह अपने किराए के कमरे में नहीं पहुंची और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिजनों ने जब अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया, तो परिसर में उसकी स्कूटी मिली। तलाशी के दौरान उसका शव अस्पताल की छत पर मिला, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डयूटी के बाद घर नहीं पहुंची तो परिजनों हुए परेशान
अभिलाषा जॉन बसना क्षेत्र की रहने वाली थी और कसडोल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। वह कसडोल के पारस नगर में किराए के मकान में रहती थी। मंगलवार सुबह से उसका फोन नहीं लग रहा था और वह अपने कमरे पर भी नहीं पहुंची थीं, जिससे परिजनों को चिंता हुई।
पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची। थाना कसडोल के सहायक उपनिरीक्षक प्रभात साहू ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
सहायक उपनिरीक्षक साहू ने यह भी बताया कि 32 वर्षीय नर्स अविवाहित थी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।