छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले कांग्रेस अहम बैठक करने जा रही

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले कांग्रेस अहम बैठक करने जा रही है। 12 दिसंबर यानि आज राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित सभी सीनियर विधायक मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, बैठक में प्रदेश में चल रही समस्या को लेकर सदन में मंत्रियों को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। इनमें बिजली, जमीन-दर, धान, लॉ एंड ऑर्डर जैसे कई मुद्दे रहेंगे।

बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, पार्टी इस बैठक में सरकार को सदन के भीतर कड़े सवालों से घेरने की विस्तृत रणनीति तैयार करेगी।

धान खरीदी में अव्यवस्था, बिजली बिलों का बढ़ता बोझ, जमीन की गाइडलाइन दरों में वृद्धि, आदिवासी अत्याचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर विपक्ष आक्रामक रुख अपनाने वाला है।

कांग्रेस का मानना है कि सरकार इन मुद्दों में लगातार विफल रही है और इन्हें सदन में बड़े तरीके से उठाया जाएगा।

धान-जमीन गाइड लाइन पर होगी सवालों की बौछार

धान खरीदी में मंडी स्तर पर हो रही देरी, टोकन वितरण की अनियमितताओं और धान परिवहन के ठप होने को लेकर कांग्रेस विशेष सवाल तैयार कर रही है।

बिजली दरों और नए कनेक्शन की प्रक्रियाओं को लेकर भी विपक्ष सरकार पर दबाव बनाएगा।

वहीं जमीन की बढ़ी हुई गाइडलाइन दरों के कारण आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ने को कांग्रेस मुख्य मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

लॉ एंड ऑर्डर पर गृहमंत्री को घेरने की तैयारी

बैठक में प्रदेश में बढ़ती आपराधिक वारदातों, महिलाओं-आदिवासियों पर अत्याचार के मामलों और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सदन में जोरदार आवाज उठाने की रणनीति तय होगी।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ के दावों को सदन में तथ्यात्मक रूप से चुनौती दी जाएगी।

विपक्ष का दावा है कि सरकार ने अब तक अपने ही वादों पर अमल नहीं किया है, इसलिए सत्र में घेराबंदी तेज रहेगी। कांग्रेस विधायक दल के बैठक की कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने पुष्टि की है।

Exit mobile version