
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम ग्राम जमुना निवासी उग्रसेन चौहान की 5 वर्षीय बेटी बालमती चौहान गांव की गली में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही निवासी चंदन चौहान तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए बस्ती की ओर आया और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बालमती को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बालमती के सिर में गंभीर चोट आई और वह खून से लथपथ हो गई। घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर बालमती के पिता उग्रसेन चौहान सहित परिजन भी मौके पर पहुंचे।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अत्यधिक खून बहने के कारण परिजनों ने बच्ची को एम्बुलेंस से लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पिता उग्रसेन चौहान की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।