छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज जारी करेगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज जारी करेगा। वोटर लिस्ट से लाखों मतदाताओं के नाम कट सकते हैं। इनमें एब्सेंट, परमानेंट शिफ्टेड और डेड वोटर्स के नाम शामिल होंगे।

इसके अलावा जिन वोटर्स के नाम पिछली SIR में शामिल नहीं थे या जो बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को डॉक्यूमेंट्स नहीं दे पाए थे, उनके नाम अलग से मेंशन होंगे। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का लिंक इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in/ पर दिया जाएगा।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करके आप अपना नाम देख सकेंगे। लिस्ट सर्चेबल मोड में होगी, जिसमें आप EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर), जिला, विधानसभा क्षेत्र, वार्ड/गांव और बूथ नंबर के जरिए अपना नाम खोज सकेंगे या पूरी सूची डाउनलोड कर सकेंगे।

23 दिसंबर 2025 यानी आज से 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति ली जाएंगी। 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट CEO छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।

Exit mobile version