एसडीओपी विकास पाटले ने ली सोशल अवेयरनेस क्लास, छात्रो को कानून की दी जानकारी

 

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर।तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे आज एक विशेष सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) विकास पाटले ने बच्चो को सोशल अवेयरनेस, कानून की जानकारी देते हुए बच्चो का क्लास लिया। गरियाबंद पुलिस द्वारा आयोजित इस पहल का उद्देश्य बच्चों को कानून, सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था। एसडीओपी श्री पाटले ने छात्रों को वर्तमान समय में हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों, उनके समाधान और उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी दी बच्चों ने इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भाग लिया और एसडीओपी विकास पाटले से विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा की बातचीत के दौरान बच्चों ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े कई सवाल भी पूछे, जिनका समाधान अधिकारी द्वारा सहजता से दिया गया। इस कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर गंगवाल, प्राचार्या माधुरी नागेश, शिक्षक प्रदीप सिन्हा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को ‘समाधान ऐप’ के बारे में विस्तार से बताया, जिसके माध्यम से नागरिक अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे प्रशासन तक पहुँचा सकते हैं। इस जानकारी ने छात्रों में डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाई। एसडीओपी विकास पाटले ने कहा यह सोशल अवेयरनेस अभियान लगातार चलाया जाएगा, जिसके तहत क्षेत्र के हर स्कूल तक पहुँचा जाएगा बच्चों को जागरूक करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है, क्योंकि यही बच्चे देश और समाज का भविष्य हैं एक बेहतर समाज की स्थापना इन्हीं के माध्यम से संभव है। इस जागरूकता अभियान की सभी ने सराहना की और उम्मीद जताई कि इस प्रकार की पहलें बच्चों में सही दिशा और सोच विकसित करने में मील का पत्थर साबित होंगी।

Exit mobile version