रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 9 ने मोवा क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों की अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesरायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 9 ने मोवा क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों की अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई की है। लगभग 7 एकड़ निजी भूमि पर बनाए गए अवैध मुरूम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर तत्काल प्रभावी रोक लगाई गई।

गुरुवार (8 जनवरी) को जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम ने मौके पर अवैध रूप से सड़क बनाकर प्लाटिंग किए जाने की पुष्टि होने के बाद मुरूम रोड को नष्ट किया गया, जिससे आगे निर्माण काम न हो सके।

निर्माणकर्ता के खिलाफ होगी FIR

नगर निगम जोन 9 द्वारा रायपुर तहसीलदार और पंजीयक कार्यालय को पत्र भेजकर संबंधित भूमि के वास्तविक स्वामी की जानकारी मांगी गई है। जानकारी मिलते ही अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

लेबर क्वार्टर भी टूटा

इसी दौरान जोन 9 नगर निवेश विभाग ने दलदल सिवनी मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से निर्मित लेबर क्वार्टर को भी जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।

यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेश और जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा के निर्देश पर की गई। इस दौरान कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव सहायक अभियंता, संदीप तिवारी व सैयद जोहेब तथा उप अभियंता अतुल बंसल की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई।

Exit mobile version