
एसईसीएल ऊर्जा नगर कॉलोनी निवासी टीचर रीना सिंह शुक्रवार शाम करीब 4 बजे प्राथमिक शाला केंद्र से छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं। आजाद चौक के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने घायल शिक्षिका की मदद की। रीना सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए एसईसीएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। उनके पैर में चोट आई है।
टीचर ने थाने में की शिकायत
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शिक्षिका रीना सिंह ने इस संबंध में दीपका थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कॉलोनी में तेज रफ्तार बाइक का आतंक
स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम होते ही कॉलोनी और आसपास के चौराहों पर तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले युवक अक्सर दिखाई देते हैं। पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।
स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव अधिक रहता है, जिसके कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं।