बैठक में आबकारी मंत्री ने यह भी कहा कि होटल, ढाबे और फॉर्म हाउस में अवैध शराब की बिक्री और सेवन पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने फार्म हाउस में शराब पार्टियों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश भी अधिकारियों को दिए।
इस दौरान मंत्री देवांगन ने मदिरा दुकानों की व्यवस्था, लाइसेंस प्रणाली, मार्केटिंग कॉरपोरेशन और बार-क्लब संचालन की समीक्षा की। विभाग ने बैठक में राजस्व लक्ष्यों को हासिल करने की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की।
बैठक में वाणिज्य कर एवं आबकारी विभाग की सचिव आर. संगीता, विशेष सचिव देवेन्द्र कुमार भारद्वाज, अपर आयुक्त आशीष श्रीवास्तव, पी.एल. साहू, जी.के. भगत सहित छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड और छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे।