दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में उरला फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौ

Chhattisgarh Crimesदुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में उरला फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार सुबह ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने की सूचना पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की।

शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई प्रतीत हो रही है। हालांकि, यह दुर्घटना है या आत्महत्या इस संबंध में पुलिस ने अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के समय और परिस्थितियों के बारे में सटीक जानकारी मिल सके। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि मृतक रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा और यह घटना किस समय हुई।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि मृतक खैरागढ़ का निवासी हो सकता है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन थाने पहुंच रहे हैं, जिनके आने के बाद शिनाख्त और घटना से जुड़ी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

मोहन नगर पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Exit mobile version