बलरामपुर जिले के डिंडो ग्राम पंचायत में कोदो भात खाने से एक ही परिवार के नौ सदस्य बीमार पड़ गए

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले के डिंडो ग्राम पंचायत में कोदो भात खाने से एक ही परिवार के नौ सदस्य बीमार पड़ गए। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे यह घटना हुई, जिसके बाद सभी को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंडो में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, अब सभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, रामधनी (70), रामवृक्ष (49), बुधनी (47), राम विनय (30), लखपति (24), रामनरेश (25), रामस्वार्थ (19) और मनबसिया (13) ने अपने घर में कोदो का चावल बनाकर खाया था। भोजन करने के कुछ समय बाद ही सभी को चक्कर आने लगे और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

तबीयत खराब होने पर परिवार के सदस्यों को डिंडो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंडो के डॉ. सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उपचार के बाद सभी मरीजों की स्थिति अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

Exit mobile version