कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के सरपंच संघ और पंचों ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाया

Chhattisgarh Crimesकांकेर जिले के चारामा विकासखंड के सरपंच संघ और पंचों ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाया है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले लगभग एक साल से पंचायतों में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हो पा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है।

सरपंच संघ ने बताया कि वर्तमान में पंचायतों में केवल जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, जबकि विकास से जुड़ी अधिकांश योजनाएं बंद पड़ी हैं। संघ का आरोप है कि 64 ग्राम पंचायतों को मिलने वाली डीएमएफ (जिला खनिज निधि) की राशि रोक दी गई है, जिससे बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों पर सीधा असर पड़ा है।

मनरेगा कार्य ठप, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा रोजगार

इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत रोजगार मूलक कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। वहीं, 15वें वित्त आयोग की राशि भी समय पर जारी नहीं होने से पंचायतों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है।

कथित दुर्व्यवहार पर सरपंच संघ नाराज

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, सरपंच संघ ने कलेक्टर की अनुपस्थिति और कथित दुर्व्यवहार पर भी नाराजगी व्यक्त की। संघ का कहना है कि जब भी सरपंच अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने जाते हैं, तो उन्हें या तो अनुपस्थित बताया जाता है या फिर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है।

मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन की चेतावनी

सरपंच संघ ने प्रशासन से शीघ्र मांगों को पूरा करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version