रायपुर में ट्रक डीलरशिप के कारोबारी को उसके ही मैनेजर ने 70 लाख का चपत लगाया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में ट्रक डीलरशिप के कारोबारी को उसके ही मैनेजर ने 70 लाख का चपत लगाया है। आरोपी पूर्व मैनेजर मुनीर अहमद ने बिलिंग में गड़बड़ी कर पैसे चुराए और जब मामले का खुलासा हुआ तो ऑफिस आना बंद कर दिया था।

मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। जनरल मैनेजर ने हिसाब-किताब का ऑडिट किया तो उसे गड़बड़ी का पता चला। तब उन्होंने डायरेक्टर को जानकारी दी और उनके निर्देश पर पहुंचकर पूर्व मैनेजर के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।

अब पढ़े क्या है पूरा मामला

शिकायतकर्ता केतन चौधरी ने पुलिस को बताया कि वो बिरगांव, धनेली के रामा मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, (टाटा मोटर्स की ट्रक की डीलरशिप) में जनरल मैनेजर (पार्ट्स) के पद पर कार्यरत है। फर्म में मुनीर अहमद मैनेजर के रूप में पदस्थ था।

फर्म से निकलने वाले उपकरण उसकी देख रेख में निकलते थे। आरोपी मुनीर अहमद ने 2020 से 2025 तक पार्ट्स की बिलिंग में गड़बड़ी करके फर्म के 70 लाख से ज्यादा रुपए गबन कर लिए। ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ तो आरोपी ऑफिस आना बंद कर दिया था।

जनरल मैनेजर ने आरोपी मुनीर अहमद के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी है। जनरल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

खमतराई थाना में केस की जांच कर रहे विवेचना अधिकारियों ने बताया कि रामा मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर ने पूर्व मैनेजर मुनीर अहमद के खिलाफ शिकायत दी है। मामले में जांच की जा रही है।

Exit mobile version