
जानकारी के अनुसार, गांव में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान 40 वर्षीय खिलेंद्र साहू अपने खलियान और सेप्टिक टैंक हटाए जाने से आक्रोशित हो गया। 13 जनवरी की रात करीब आठ बजे वह धारदार लोहे का हथियार लेकर ग्रामीण हेमंत वर्मा के घर पहुंचा।
हेमंत के घर पर न मिलने पर खिलेंद्र गांव के महामाया चौक स्थित बंशी किराना स्टोर तक पहुंचा, जहां हेमंत खड़े थे। आरोपी ने हेमंत को अपना अतिक्रमण हटाने का जिम्मेदार मानते हुए उन पर धारदार लोहे के हथियार से पीठ और हाथ में वार कर दिया।
घायल हेमंत को देर रात पलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद ग्रामीण पलारी थाना पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी खिलेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।