
आरोपी अब्दुल अंसारी ने अपने ही मोहल्ले की एक 9 साल की बच्ची का 5 दिनों तक रेप किया है। वह बच्ची को चॉकलेट देकर अपने साथ ले जाता और उससे रेप करता था।
घटना का खुलासा तब हुआ, जब नहाते समय बच्ची ने दर्द होने की शिकायत अपनी चाची से की। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची ने पूरी आप बीती बताई, जिसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।
बच्ची बोली- चूड़ी दुकान वाला रोज घर ले जाता था
बच्ची ने परिजनों को बताया कि चूड़ी दुकान वाला मुझे अपने साथ रोज घर ले जाता था। जहां वो मेरे पूरे कपड़े उतारकर गंदा काम किया, किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं, बजरंग दल ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
परिजनों की शिकायत के मुताबिक, 12 जनवरी की सुबह घर में बच्ची दर्द के कारण जमीन पर लेटकर रो रही थी। तभी बच्ची की चाची उसे नहलाने के लिए ले गई और कहां दर्द हो रहा है पूछताछ की। तब बच्ची ने पूरे मामले का खुलासा किया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी की शहर के एक मोहल्ले में एक दुकान है जहां वह चूड़ी बेचता है, इसके साथ ही वह दुकान में चॉकलेट, नड्डा मुर्रा भी बेचता था। आरोपी ने बच्ची को यही सब खाने का लालच दिया था। 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच उसने कई बार बच्ची से गंदा काम किया।
बताने पर मारने की धमकी दी
बच्ची ने अपने बयान में ये भी बताया कि आरोपी घटना के बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी देता था। जिससे बच्ची डरी हुई थी। मामला सामने आने के बाद परिजन बच्ची को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
बजरंग दल पहुंचा था
घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार बजरंग दल के साथ थाने पहुंचा। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की । सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल पर पुलिस तैनात किए गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
हर साल लगभग 1600 बच्चियों से रेप, 5 साल में डेढ़ गुना बढ़े मामले
अभी जो केस आपने पढ़ा है, वो केवल बानगी है। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ में बच्चियों से रेप के मामले डेढ़ गुना बढ़े हैं। इस कैलकुलेशन को और सिंपलीफाइ किया जाए तो पिछले 5 साल में बच्चियों से रेप का प्रतिशत 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है।