ओडिशा में किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन पर कोरापुट के आउटर इलाके में मालगाड़ी डिरेल हो गई

Chhattisgarh Crimesओडिशा में किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन पर कोरापुट के आउटर इलाके में मालगाड़ी डिरेल हो गई है। आयरन ओर लेकर मालगाड़ी किरंदुल से विशाखापट्टनम जा रही थी। इसी बीच रात में मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए।

हालांकि, इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी अतिरिक्त (लूप) लाइन पर गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक दो वैगन डिरेल हो गए। इस हादसे से मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन प्रभावित नहीं हुआ।

रेल मार्ग को पूरी तरह बहाल

यात्री और मालगाड़ियों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा। सूचना मिलते ही रेलवे का बचाव दल मौके पर पहुंचा। तत्काल राहत और मरम्मत कार्य शुरू किया। देर रात तक चले अभियान के बाद बाधित रेल मार्ग को पूरी तरह बहाल कर दिया गया है।

बड़े रेल हादसे की आशंका टल गई

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि डिरेल अतिरिक्त लाइन में हुआ था, इसलिए मुख्य रेल सेक्शन सुरक्षित रहा और बड़े रेल हादसे की आशंका टल गई। फिलहाल, डिरेल के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version