
हालांकि, इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी अतिरिक्त (लूप) लाइन पर गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक दो वैगन डिरेल हो गए। इस हादसे से मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन प्रभावित नहीं हुआ।
रेल मार्ग को पूरी तरह बहाल
यात्री और मालगाड़ियों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा। सूचना मिलते ही रेलवे का बचाव दल मौके पर पहुंचा। तत्काल राहत और मरम्मत कार्य शुरू किया। देर रात तक चले अभियान के बाद बाधित रेल मार्ग को पूरी तरह बहाल कर दिया गया है।
बड़े रेल हादसे की आशंका टल गई
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि डिरेल अतिरिक्त लाइन में हुआ था, इसलिए मुख्य रेल सेक्शन सुरक्षित रहा और बड़े रेल हादसे की आशंका टल गई। फिलहाल, डिरेल के कारणों की जांच की जा रही है।