बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर-रामानुजगंज जिले में महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तालाब किनारे शौच के लिए गई महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। मामला रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वारदात वाले शाम करीब 5:30 बजे वह अपने घर के पास तालाब किनारे शौच के लिए गई थी। उसी दौरान आरोपी धनंजय सिंह (35), निवासी ग्राम गाजर, ने उसे अकेला देखकर लज्जा भंग करने की नीयत से पीछे से हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया।

पीड़िता डर गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74 के तहत केस दर्ज किया। बाद में पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version