छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले कोरोना के 229 नए मरीज, 2 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को 229 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2831 हो गए हैं। आज 197 मरीज डिस्चार्ज हुए है। आज कुल नए 229 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिसमें जिला रायपुर से 98, राजनांदगांव से 59, बिलासपुर से 15, बलौदाबाजार से 14, दुर्ग से 13, सूरजपुर से 09,कोण्डागांव से 04, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़ व बस्तर से 03-03, धमतरी से 02, कबीरधाम, कोरबा व सरगुजा से 01-01 शामिल है। आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

70 वर्षीय पुरूष, बैकुण्ठपुर निवासी जो कि उच्च रक्त चाप फेफड़ों की बीमारी प्यूरल इफयूजन से पीड़ित थे, दिनांक 18.07.2020 को श्वसन की तकलीफ व कफ की वजह से एम्स में भर्ती किये गये थे, की दिनांक 24.07.2020 को हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह से मृत्यु हो गई, इनकी मृत्यु को गंभीर बीमारियों से कोविड की श्रेणी में चिन्हित किया गया है।

चरोदा, भिलाई जिला दुर्ग निवासी 38 वर्षीय पुरूष निजी अस्पताल रायपुर से कोविड पॉजीटिव होने तथा श्वसन में दिक्कत होने की वजह से एम्स में दिनांक 26.07.2020 को भर्ती कराये गये थे, इनके श्वसन तंत्र की गंभीर स्थिति तथा साँस में दिक्कत होने के कारण इन्हें एच.डी.यू. में भर्ती किया गया था इनके दोनों फेफड़ो में न्यूमोनिया पाया गया था, हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह से इनकी 28.07.2020 की शाम को मृत्यु हो गई।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 8515 संक्रमित मिले है, जिसमें 5636 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 48 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2831 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

Exit mobile version