छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में मिले 230 नए मरीज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश के साथ ही राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में बुधवार को 230 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिसमें राजधानी में 70 पॉजीटिव मरीज मिले। इसके साथ ही आज विभिन्न कोविड अस्पतालों से 116 मरीज डिस्चार्ज किये गए।
इन नए संक्रमितों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 5968 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 4230 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। वहीं वर्तमान में 1709 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज जारी है।
आज जो नए 230 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 70, सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर-चांपा से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर व रायगढ़ से 09-09, बिलासपुर से 07, गरियाबंद व बस्तर से 06-06, नारायणपुर से 05, बेमेतरा व महासमुंद से 03-03, राजनांदगांव, बालोद, कोण्डागांव से 02-02, सुरजपुर, सरगुजा व जशपुर से 01-01 मरीज शामिल है। वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना की वजह से 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version