रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में आज कोरोना के 360 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 105 मरीज रायपुर जिले के ही हैं। वहीं 222 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। प्रदेश में आज 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 12985 हो गयी है। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 3642 है। वहीं अब तक 9239 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। जबकि आज 5 मौतों के साथ कुल 104 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इन जिलों से मिले इतने मरीज
रायपुर से 105 , दुर्ग से 59 , रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोंडगांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर से 11, जांजगीर से 11, बेमेतरा से 12 , कोरबा से 9, बलौदाबाजार से 8, बस्तर से 7, सुकमा से 7, महासमुंद से 6 , सूरजपुर से 5, बीजापुर से 5 मरीज मिले हैं।