दूसरी तरफ रायगढ़, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बलौदा बाजार और बेमेतरा जिले में तेज हवाएं चली। सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री अंबिकापुर और जगदलपुर में दर्ज किया गया।ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल को रायपुर में आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर/शाम को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं।
अधिकतम तापमान 42°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रह सकता है।
अगले तीन दिनों तक गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं जारी रहने की संभावना है।
राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
रायपुर में हल्के बादल रहेंगे
रायपुर शहर के लिए 20 अप्रैल का पूर्वानुमान यह है कि आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर या शाम को हल्के बादल छा सकते हैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।बारिश की बात करें तो शनिवार को जगदलपुर और दरभा (बस्तर) में 2 सेमी बारिश हुई। जबकि दाढी (बेमेतरा), छोटेडोंगर (नारायणपुर) और गुरुर (बालोद) में 1 सेमी बारिश हुई। हालांकि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क ही बना रहा।