छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुल 1411 नए मरीजों की पुष्टि, राजधानी रायपुर में मिले 358 संक्रमित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार आज पूरे प्रदेश में 1411 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 686 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि आज 8 संक्रमितों की मौत हो गई है।

आज मिले कुल 1411 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 31503 हो गई है। इनमें से 16989 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 14237 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 277 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर-358
राजनांदगांव-137
दुर्ग-128
जांजगीर 107
बिलासपुर 102
रायगढ़ 120
बस्तर 51
बीजापुर 45
धमतरी 31
बलौदाबाजार 30
बालोद 26
महासमुंद 25
नारायणपुर 24
सुकमा 20
मुंगेली 19
सरगुजा-19
दंतेवाड़ा 12
जशपुर 16
कोरिया-26
बलरामपुर 10
बीजापुर 10
कोंडगांव 08
कवर्धा 11
सूरजपुर-04
कांकेर-04
बेमेतरा-21
कोरबा-26
गौरेला-पंड्रा-07