छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 313 नए मरीज, 5 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 313 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3595 हो गए हैं।आज 222 मरीज डिस्चार्ज हुए है। आज कुल नए 313 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 73, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोण्डागांव से 15,दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा व बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 09, बलौदाबाजार से 08, बस्तर व सुकमा से 07-07, महासमुंद, सूरजपुर व बीजापुर से 05-05, धमतरी, बालोद, गरियाबंद व मुंगेली से 02-02, कोरिया व अन्य राज्य से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

नंदी चौक, राजनांदगांव निवासी 52 वर्षीय पुरूष जिन्हें दिनांक 09.08.2020 को ब्रेथलेसनेस, होने की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती किया गया था,दोनों फेफड़ों में न्यूमोनाईटिस काम्पलिकेशन्स तथा कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट की वजह से दिनांक 09.08.2020 को देर रात्रि में मृत्यु हो गई थी, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था।

सिकोला बस्ती, दुर्ग निवासी 59 वर्षीय पुरूष जो 07 दिनों से ज्वर से तथा 02 दिवसों से सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित थे इन्हें निजी अस्पताल भिलाई से रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रिफर किया गया था, दिनांक 08.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराए जाने के बावजूद दिनांक 10.08.2020 को देर रात्रि मृत्यु हो गई।

नेवरा तिल्दा, जिला रायपुर निवासी 34 वर्षीय पुरूष जिन्हें कफ, ब्रेथलेसनेस, फीवर की वजह से दिनांक 29.07.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती किया गया था, कोविड निमोनिया तथा एक्यूट रेस्पेरेटरी डिस्ट्रेस काम्पलिकेशन्स की वजह से दिनांक 10.08.2020 को समुचित उपचार के बावजूद इनकी मृत्यु हो गई।

संतोषी नगर, रायपुर निवासिनी 50 वर्षीय महिला जो कि सांस तेज चलने की वजह से दिनांक 10.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराई गयीं थीं, कोविड पॉजीटिव तथा एक्यूट रेस्पेरेटरी डिस्ट्रेस की गंभीर दशा में समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 11.08.2020 को रात्रि 01:30 अट पर इनकी मृत्यु हो गई।

पोस्ट टप्पा, जिला राजनांदगांव के ग्रामवासी 18 वर्षीय पुरूष जो कि सड़क दुर्घटना की वजह से हेड इंजरी, फ्रैक्चर फीमर (जांघ की हड्डी का फ्रेक्चर) हो गंभीर दशा में दिनांक 08.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती किये गये थे, इनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजीटिव थी, कोविड आई.सी.यू. में समुचित उपचार सहित चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया था, इन्हें दिनांक 11.08.2020 को कार्डियक अरेस्ट भी हुआ था, इमरजेन्सी चिकित्सा उपलब्ध कराये जाने के बावजूद भी इनकी मृत्यु दिनांक 11.08.2020 को प्रात: 06:20 अट पर हो गई।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 12938 संक्रमित मिले है,जिसमें 9239 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।104 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 3595 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

Exit mobile version