अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ियों ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अमेरिका में निवास कर रहे छत्तीसगढ़-समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना-संकट में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए अपना भी योगदान देने की पेशकश की है। उनके प्रतिनिधिमंडल ने भूपेश बघेल से दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा कि वे उनके हर फैसले में साथ है। प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में निवास कर रहे छत्तीसगढ़ियों की ओर से छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में छोटे-छोटे वैंटिलेटर प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक सार्थक पहल होगी। इस चर्चा में अमेरिका के सेंट फ्रांसिको से वेंकटेश शुक्ला, जानसन एंड जानसन के चीफ डेटा साइंस आफिसर पल्लव शर्मा शामिल थे। इन प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी शामिल थे।