छत्तीसगढ़ के बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश : 41 जगहों से चुराए 77 लाख के जेवरात के साथ 3 चोर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने सुनियोजित तरीके से सूने मकानों में नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दफाश किया है. क्षेत्र के लगभग 41 चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह से लगभग 77 लाख मूल्य का एक किलो 300 ग्राम सोना और सात किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. गिरोह के 3 नकबजन सहित चोरी का सोना व चांदी खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल ने खुलासा करते हुए बताया कि पिछले 3-4 वर्षों से शहरी क्षेत्र में गिरोह की ओर से सूने घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. चोरी करने से पहले आरोपी साइकिल से सूने मकानों की रेकी किया करते थे. घटना कारित करने के तुरन्त बाद पुनः चोरी करने के लिये प्लान करते थे. गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नेवई बस्ती निवासी अनवर खान पिता स्व. इकबाल खान (53 वर्ष), अर्जुन्दा, बालोद निवासी सागर सेन पिता चतुर सेन (32 वर्ष), खैरागढ़, राजनांदगांव निवासी द्वारिका दास मानिकपुरी पिता स्व. केजूदास मानिकपुरी (30 वर्ष), सरकंडा, बिलासपुर निवासी राजू सोनी उर्फ ओमकार पिता स्व. बालाराम सोनी (53 वर्ष), सोमचंद सोनी उर्फ गुड्डू पिता स्व. बालाराम सोनी (48 वर्ष) और सदरबाजार, बिलासपुर निवासी जितेन्द्र पंवार उर्फ जीतू पिता स्व. लक्ष्मण पवार (48 वर्ष) शामिल हैं.

Exit mobile version