एक मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, 2 और 3 मार्च को बजट पर चर्चा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया जाएगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बजट को पेश करेंगे। इसके बाद 2 और 3 मार्च को इस पर चर्चा होगा।

बता दें कि 22 मार्च सोमवार से छत्तीसगढ़ के बजट सत्र की शुरूआत हो रही है, जो कि 26 मार्च तक चलेगा, पहले दिन सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, 2 और 3 मार्च को बजट सामान्य चर्चा होगी, उसके बाद बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

बता दें कि इस बार विधानसभा में 2300 से अधिक प्रश्न लगाए गए हैं, 1226 तारांकित और 1088 अतारांकित प्रश्न हैं, स्थगन की 24 सूचनाएं, 117 ध्यानाकर्षण सूचना, शून्य काल की 28 सूचना और 28 याचिकाएं लगाई गई हैं।

Exit mobile version