भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मैनपुर महेश कश्यप ने दी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया, जताया आभार
पूरन मेश्राम/मैनपुर। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप ने छत्तीसगढ़ विधानसभा मे वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य मंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी का आभार जताते बजट को मोदी जी की गारंटी वाला बजट बताया है .
भाजयुमो अध्यक्ष श्री कश्यप ने इस बजट को सर्वहितैषी बताते हुए सरकार की जमकर सराहना की है श्री कश्यप ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रख कर लिया गया ऐतिहासिक बजट है साथ ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं कैबिनेट मंत्री के सभी मंत्रीमंडल एवं विधायक गण की भी सराहना की है। भाजयुमो अध्यक्ष महेश कश्यप ने आगे कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 में 8369 करोड रुपए का प्रावधान वर्ष 2023- 24 में द्वितीय अनपूरक बजट में 3799 करोड रुपए की गई। महिलाओं को पोषित एवं सशक्त आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिवर्ष 12000 रुपए सहायता का प्रावधान दिया गया है। कृषक उन्नति योजना के तहत 10000 करोड रुपए का प्रावधान इससे 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।
गत वर्ष की तुलना में 2 लाख 30 हजार अधिक किसान लाभान्वित होंगे। ग्रामीण घरों को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4500 करोड रुपए का प्रावधान, तेंदूपत्ता संग्राहकों को गत वर्ष 4000 रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा भुगतान होगा, दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को गत वर्ष के 7000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए किया गया है। उन्होने भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इस बजट को सभी वर्गो के हित पर आधारित बताया है।