रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने के लिए पुलिस को पुरस्कार दिया जाएगा। इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ आफ पुलिस (IACP) यूएस संगठन द्वारा कोरिया जिले के पुलिस अक्षीक्षक (SP) संतोष सिंह को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिसिंग और उनके प्रयासों के लिए पुरस्कार देने का एलान किया गया है।
विश्व के 6 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा पुरस्कार
कोरिया जिले के एसपी दो भारतीय पुलिस अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें आईएपीसी की 40 श्रेणी के तहत सम्मानित किया जाएगा। वहीं अन्य पुरस्कार विजेता संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया से हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सम्मान विश्व के 6 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो यह सम्मान विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारियों को दिया जाता है, जिन्होंने बेहतर नेतृत्व के साथ पुलिसिंग कार्यों के साथ परिवर्तन लाने का प्रयास किया हो। इस खबर से संतोष सिंह के गांव में खुशी की लहर है।
उत्तर प्रदेश के अमित कुमार को भी मिलेगा पुरस्कार
इस पुरस्कार में उत्तर प्रदेश के कैडर के आईपीएस अमित कुमार का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट की मानें तो इस तरह के पुरस्कार प्रत्येक वर्ष सितंबर में अपने वार्षिक समारोह में घोषित किए जाते हैं। इसके अलावा अगले साल के समारोह में पुरस्कार पाने वाले को यूएस संगठन अपने मुख्यालय टेक्सस में व्यक्तिगत रूप से बुलाकर सम्मानित किया जाता है। रिपोर्ट की मानें तो पूर्व में छत्तीसगढ़ के डीआईजी ईओडब्ल्यू आरिफ शेख को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज
उधर, ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीएम के रूप में विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव बनाए रखने की मेरी जिम्मेदारी है।