खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत को मुख्यमंत्री ने लगाई हल्दी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत की शादी हो रही है। सभी कार्यक्रम बिलासपुर के कोर्टयार्ड होटल में आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे। दोनों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री जब इस कार्यक्रम में पहुंचे तो साफा बांधने वाले बिलासपुर के कलाकार ने चंद सेकेंड में मुख्यमंत्री के सिर पर साफा सजा दिया। इसके बाद बिल्कुल बारातियों के ठाठ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री अमरजीत भगत नजर आए। कुछ देर बाद सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंडप में बैठे वर-वधू के पास पहुंचे और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत एनएसयूआई में राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं रायपुर की शालिनी नाम की युवती से इनकी शादी हो रही है। शालिनी लेखन के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। शालिनी का परिवार रायपुर में ही रहता है। दो दिनों से शादी की कई रस्में की जा रही हैं।

मौका जब बारात का आया तो मंत्री अमरजीत भगत अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए । उन्होंने कहा कि बेटा गृहस्थ जीवन में कदम रख रहा है यह मेरे लिए खुशी का मौका है ऐसे में डांस तो बनता है।

वर वधू को आर्शीवाद देते सीएम बघेल।