कबड्डी खलाड़ी के परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की 4 लाख देने की घोषणा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायगढ़ घरघोड़ा में कबड्डी खेलते हुए युवक की मौत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे दुखद घटना बताया. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए मृतक युवक और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. सीएम बघेल ने कहा, मृतक परिवार को जिला प्रशासन मुआवजा देगा और हम स्वेच्छा अनुदान से 4 लाख रुपयए दे रहे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, खेल में कभी कभार दुर्घटना हो जाती है. रायगढ़ घरघोड़ा की घटना बेहद दुखद है.

बता दें कि रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को एक खिलाड़ी की मौत हो गई। ग्राम भालूमार में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मृत युवक का नाम ठंडा राम मालाकार (35 वर्ष) था, जो पटखनी देने के दौरान सिर के बल गिर गया। इसके कारण सिर पर उसे गंभीर चोट लगी और इलाज के लिए रायगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।