मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की सरायपाली में अपर कलेक्टर कार्यालय खोलने की घोषणा

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरायपाली में अपर कलेक्टर कार्यालय खोलने की घोषणा की। साथ ही प्रेस क्लब के लिए 20 लाख की राशि मंजूरी की। उन्होंने कहा कि बंधुआ मजदूरों को वापस लाने की कार्यवाही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है, यदि जबरन पलायन हो रहा है तो हम कार्रवाई भी कर रहे हैं। पलायन में कमी आ रही है।

शासन की योजनाओं से लोग लाभांवित हो रहे हैं। लोगों को बेहतर रोजगार मिल रहा है। बेहतर रोजगार मिलने से पलायन घटा है। सरकार की नीतियों एवं गतिविधियों के कारण बस्तर में नक्सली गतिविधि कम हुई है। बस्तर में नक्सली गतिविधियों पर कमी आई है। हमने 14 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की। शिक्षकों की भर्ती का काम हो रहा है।

Exit mobile version