रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेगासस जासूसी मामले में जांच कमेटी बनाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बात सामने आई है कि पेगासस बनाने वाले कंपनी के लोग छत्तीसगढ़ आए थे और कुछ लोगों से मिले थे. भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को बताना चाहिए कि वे किनसे मिले थे और किस तरह की डील हुई थी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ लोगों की जासूसी हुई है, इसकी जांच होनी चाहिए, यह प्रजातांत्रिक देश है. इस दौरान सीएम ने जांच कमेटी बनाने की घोषणा की.
भाजपा सरकार के समय पेगासस के लोग छत्तीसगढ़ भी आए थे, हमने उसकी जाँच शुरू की है।
रमन सिंह जी को बताना चाहिए कि किससे डील हुई?
#Pegasus pic.twitter.com/sqpj9zLV3z
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 21, 2021
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार के समय पेगासस के लोग छत्तीसगढ़ भी आए थे, हमने उसकी जांच शुरू की है. रमन सिंह जी को बताना चाहिए कि किससे डील हुई?
बता दें कि इजरायल के पेगासस साप्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग और जासूसी की रिपोर्ट आने के बाद बवाल मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में कई वरिष्ठ पत्रकार और राजनेता के फोन टैपिंग का दावा किया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है.