मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवयुवक को नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं कि सूरजपुर में कलेक्टर द्वारा नवयुवक के साथ दुर्व्यवहार के दौरान नवयुवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल की प्रतिपूर्ति के रूप में उस नवयुवक को नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए। बता दें कि युवक को बीच सड़क में थप्पड़ जड़ने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटा दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना के बाद कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए थे. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.

थप्पड़ कांड: सीएम भूपेश बघेल ने नवयुवक को नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश