मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आज राजीव भवन रायपुर में प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंदूलाल चंद्राकर और मोतीलाल वोरा का उदाहरण देते हुए पत्रकारों से कांग्रेस में शामिल होने की अपील की.

इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा पहले सदस्य बने. राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 1 नवंबर से पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत हो रही है. राहुल गांधी दिल्ली में शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान सदस्यों के रिन्यूवल के साथ नए सदस्य जोड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहले 4 लाख सदस्य थे, जिसके बाद 602975 सदस्य बनाए. प्रदेश अध्यक्ष ने 10 लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.