रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में उभरा कांग्रेस का सियासी संकट दूर हो गया है। दो दिनों तक दिल्ली में चली कुर्सी की इस जद्दोजहद पर तमाम अटकलों और कयासों को विराम देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पूरा परिसर जिंदाबाद के नारों के साथ गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने भी गाड़ी के दरवाजे पर खड़े हो हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री बघेल के लौटने को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सभी समर्थक मंत्री, 46 विधायक और अन्य नेता भी लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे, विकास कार्यों को देखेंगे. प्रदेश में समय बिताएंगे. विकास मॉडल को देखेंगे. बस्तर में भी समय बिताएंगे.
एयरपोर्ट पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिस कारण सभी कार्यकर्ता सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात नहीं कर पाए. बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ता भूपेश के समर्थन में लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. कार्यकर्ताओं की जोश देखकर भूपेश खिलखिला उठे. उनके चेहरे की चमक देखते ही बन रहा था. कार्यकर्ताओं की जोश और अभिवादन के बाद सीएम भूपेश मीडिया से मुखातिब हुए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे. छत्तीसगढ़ विकास मॉडल देखेंगे. दो दिन राहुल गांधी छग में रुकेंगे. गरीबों के लिए जो काम किया, उन्हें देखने के लिए पर्याप्त समय देंगे. राहुल गांधी से विस्तार से बात हुई है. राजनीति, विकास समेत कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है. छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया गया है. कोरोना काल में दो साल ऐसे ही निकल गया. आदिवासी, किसानों, महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों से राहुल मुलाकात करेंगे.
एयरपोर्ट में कांग्रेसी नेता और समर्थकों की हजारों में भीड़ है. एयरपोर्ट में कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा है. एयरपोर्ट में सोनिया गांधी, राहुल और सीएम भूपेश बघेल के जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा है. सीएम के साथ निगम मंडल के अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता भी रायपुर आए हैं.