बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों से अपनी फिटनेस का राज साझा किया। बच्चों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा- किसानी, योगा और तैराकी ही उनके स्वस्थ जीवनचर्या का आधार है। साथ ही कुसमी के स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों से चर्चा कर प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षा की जानकारी ली।
जब बच्ची ने मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel
से पूछा "क्या आपका गोल बचपन से ही चीफ मिनिस्टर बनने का था?"
मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए दिया जवाब
"मेरा उद्देश्य था मैं एक अच्छा किसान बनूं और साथ में जनसेवा करूं,जनसेवा करते करते मैं यहां तक पहुंच गया।"#BhetMulakat#BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/J9NNv1HxwD— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 4, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता, जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से ‘भेंट-मुलाकात’ अभियान की शुरूआत सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से की। इस विधानसभा क्षेत्र के कुसमी पहुंचने पर हेलीपेड पर संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज सहित वहां के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मक्के से बनने वाले पॉपकॉर्न की माला पहनाकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल हेलीपेड से सीधे कुसमी थाना परिसर पहुंचे और वहां स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर ‘भेंट-मुलाकात’ अभियान का आगाज किया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने तथा छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पुलिस कर्मियों के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुलिस कर्मियों के बच्चों से बड़ी ही आत्मीयता के साथ मिले और बच्चों को चॉकलेट बांटी।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने
कुसमी प्रवास में आमजनों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.
बातचीत के दौरान भीड़ में ग्रामीण को दिया सहारा।#BhetMulakat#BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/IHs2U0cSdG— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 4, 2022